देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा !
मुंबई – रायगढ महोत्सव के समापन समारोह के कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, महाराष्ट्र के गढ तथा किले केवल पत्थर नहीं है अपितु छत्रपति शिवाजी महाराज के एेतिहासिक पराक्रम आैर उनके ज्वलंत विचारोंके प्रमाण है । इन गढ तथा किलों के संवर्धन को लेकर हर बार विरोध करनेवाले पुरातत्व विभाग की मनमानी सहन नहीं की जाएगी । शिवराय का इतिहास न जाननेवाले एेसे पुरातत्व विभाग को गाड देना चाहिए ।
उन्होंने आगे कहा की, ये अजीब चलन हो गया है कि आप हिंदुओं के हित की बात करो तो आपको असहिष्णु करार दे दिया जाता है। उद्धव ने रायगढ महोत्सव के समापन समारोह के कार्यक्रम में कहा कि, पुणे में एक युवक सावंत राठौड की हत्या हिंदू होने के नाते की गई तो क्या ये असहिष्णुता नहीं है ? किंतु इस पर कोई नहीं बोल रहा है।
उद्धव ने कहा कि एक आेर पाकिस्तान से चर्चा हो रही है जबकि यहां हमें पाकिस्तानी आक्रमण झेलने पड रहे हैं। उन्होंने कहा कि, यदि आतंकी संगठन आईएसआईएस से मुकाबले करने में सरकार सक्षम नहीं हो रही है तो देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा। भाजपा का नाम लिए बिना उद्धव ने कहा कि, ये बिहार में कुछ नहीं कर पाए और महाराष्ट्र में अकेले लडे तो हमारी मदद के बाद ही सरकार बना पाए। उद्धव ने कहा कि, एक दिन विधानसभा पर शिवसेना का झंडा फहराएगा।
स्त्रोत : लोकतेज