Menu Close

ममता सरकार ने बंगाल में परिवर्तन नहीं अपितु केवल पतन ही किया है – अमित शाह

हावडा : भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस पर शारदा चिटफंड घोटाला, बर्दवान जिले के खगरागढ में पिछले वर्ष हुए बम विस्फोट और हाल ही में घटी मालदा हिंसा जैसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चुका है । उन्होंने कहा कि, ममता ने यहां कोई परिवर्तन नहीं किया है केवल पतन किया है ।

शाह ने कहा, “पूरा विश्व उन्हें बंगाल के मुख्यमंत्री के रुप में जानता है, किंतु शारदा चिटफंड घोटाले में संलिप्त लोगों के लिए वह एक चित्रकार हैं । वे उनकी बनाई चित्र को करोडो रुपये में खरीदते हैं । ममता जी सोचती हैं कि आम जनता तो उल्लू है । किंतु लोगों को पता है कि चिटफंड घोटाले में संलिप्त लोगों के साथ सांठगांठ के कारण उनके बनाए चित्र इतने महंगे बिकते हैं ।”

खागरागढ विस्फोट पर शाह ने कहा कि, आखिर ऐसी हर घटना के साथ तृणमूल क्यों जुडी रहती है ? उल्लेखनीय है कि, खागरागढ विस्फोट की जांच में इसके बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश का हाथ होने का खुलासा हुआ था ।

शाह ने कहा, “क्या यह केवल संयोग है कि, जब भी यहां कहीं विस्फोट होता है, चाहे वह खागरागढ हो या बीरभूम या कहीं और, विस्फोट के लिए इस्तेमाल घर या विस्फोट में मारे गए लोगों का संबंध तृणमूल से ही होता है । क्या यह केवल संयोग है ? नहीं, वास्तव है, क्योंकि ममताजी का पक्ष इन सबसे जुडा हुआ है ।”

संदर्भ : खबर इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *