‘हिन्दू धार्मिक परंपरा रक्षा अभियान’ अंतर्गत
‘२६ जनवरी को चलो शनिशिंगनापुर !’
शनिशिंगनापुर : आनेवाली २६ जनवरी को तथाकथित पुरो(अधो)गामी एवं नास्तिक महिलाएं श्री शनिदेव के चबूतरे पर बलपूर्वक प्रवेश कर यहां की सैकडों वर्षोंकी परंपरा को तोडने का प्रयास करनेवाली है !
इसके विरोध में यहां के ग्रामवासी, शनिभक्त महिलाएं एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंने भली-भांति सिद्धता की है !
इस आंदोलन हेतु महाराष्ट्र से २ सहस्र से अधिक शनिभक्त महिलाएं एवं हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होंगे। धर्मपरंपराओंकी रक्षा तथा विधि एवं सुरक्षा का प्रबंध करने का प्रथम दायित्व पुलिस एवं प्रशासन का ही रहेगा; परंतु यदि उनकी ओर से वैसा नहीं किया गया, तो ग्रामवासी किसी भी परिस्थिति में धर्मपरंपराओंकी रक्षा करेंगे, शनिभक्त महिलाएं एवं ग्रामवासियोंने ऐसा दृढ़ निर्धार किया है !
वर्तमान में पुलिस ने श्री शनिदेव के चबूतरे को सुरक्षा प्रदान करना आरंभ किया है।
अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ शनिभक्त महिलाएं उत्स्फूर्त रूप से २६ जनवरी को होनेवाले आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु संपर्क कर रहें हैं। ग्रामवासियोंने इस आंदोलन से भक्त एवं पुलिस को किसी प्रकार से कष्ट न होने की पूरी सावधानी बरतने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि, प्रमुख रूप से आंदोलन के समय पुलिस को पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस आंदोलन की दृष्टि से ‘जनजागृति’ एवं ‘अभियान का प्रसार’ हो, इस हेतु पूरे नगर में होर्डिंग्ज एवं भित्तिपत्रक लगाए गए हैं।
……………………………………..
‘२६ जनवरी को चलो शनिशिंगनापुर !’
इस अभियान की विस्तृत जानकारी आप यहां से ले सकते हैं . . .
…………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात