हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
देश के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञापन प्रस्तुत
देहली : २६ जनवरी के राष्ट्रीय त्यौहार के उपलक्ष्य में होनेवाला राष्ट्रध्वज का अपमान रोके जाने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा व्यापक मात्रा में अभियान चलाया जाता है।
इस अनुषंग में देश के विभिन्न क्षेत्रों में शासन को ज्ञापन दिए गए तथा विद्यालयों में छात्रोंका प्रबोधन किया गया। इस आंदोलन को उत्स्फूर्त रूप से प्रतिसाद मिला !
राऊरकेला (उडीसा) में प्रशासनद्वारा इस अभियान को पूरा सहयोग करने का आश्वासन
राऊरकेला : १४ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा यहां के नागरी सुरक्षा विभाग के डेप्युटी कमांडर श्री. अर्जुनचंद्र मांझी को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के सर्वश्री सचिव अधिवक्ता विभूति भूषण पलई, सदस्य अधिवक्ता तपन पंडा, सनातन संस्था के ए.डी.नाथ तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्रीराम काणे उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री. मांझी ने समिति के कार्य को जान कर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
गुडगांव (हरियाणा) के छात्राओंद्वारा लोगोंका प्रबोधन करने का निश्चय !
गुडगांव : राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के संबंध में यहां के विवेक मॉडेल स्कूल, राव राम सिंह पब्लिक स्कूल तथा ऋषि पब्लिक स्कूल, इन ३ विद्यालयों में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ज्ञापन दिए गए।
विवेक मॉडेल स्कूल के छात्रोंने राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु न्यूनतम १० लोगोंका प्रबोधन करने का निश्चय किया !
इनमें विवेक मॉडेल स्कूल में राष्ट्रप्रेम जागृत करने की भूमिका से प्रबोधन पर प्रवचन आयोजित किया गया तथा इस संदर्भ में एक दृक्श्राव्यचक्रिका भी दर्शाई गई।
लगभग ८० छात्रोंने इस प्रबोधन का लाभलिया।
तत्परता से कार्रवाई करनेवाले अधिकारियोंका अभिनंदन !
आगरा में अपर जिलाधिकारीद्वारा पुलिसकर्मियोंको आदेश
आगरा : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के विषय में यहां के अपर जिलाधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया गया था।
इस ज्ञापन पर त्वरित ध्यान देकर अपर जिलाधिकारी ने उसे आगे की कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास भेजा है तथा २६ जनवरी को नगर में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की निर्मिति एवं उसका उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं !
तमिलनाडू में प्रबोधन एवं निवेदन
कोलथुर (तमिलनाडू) : यहां के वीर सावरकर विद्यालय में ‘राष्ट्रध्वज का अवमान रोकें’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा समिति की कार्यकर्ती श्रीमती सुगंधी जयकुमार ने छात्र एवं अध्यापकोंके लिए प्रबोधन पर प्रवचन आयोजित किया था।
२५० छात्र एवं १५ अध्यापकोंने इस प्रवचन का लाभ लिया। इस संबंध में विद्यालय को भित्तिपत्रक भी दिए गए।
समिति के कार्यकर्ताओंने यहां के चेन्नई विद्यालय एवं अन्य एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को ज्ञापन प्रस्तुत किए तथा साथ में राष्ट्रध्वज के संदर्भ में जागृति उत्पन्न करनेवाले भित्तिपत्रक भी दिए।
……………..
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
………………………………………………………………………………….
वास्तव में ऐसे अभियान क्यों चलाने पडते हैं ?
इस विषय में प्रशासन को जागृत रह कर कृत्य करना अपेक्षित है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात