हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
• हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान की सफलता !
• ‘राष्ट्रध्वज का अवमान रोकने हेतु’ मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई करें !
सांगली (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जिलाधिकारी को गणतंत्र-दिवस के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु’ ज्ञापन दिया गया था।
इस पर ध्यान देकर जिलाधिकारी कार्यालयद्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न हो, इस हेतु सभी शैक्षणिक संस्थाओंको सूचना देने तथा अपने अधिकार क्षेत्र में आनेवाली सभी संस्थाओंको इस विषय में सूचित करने के संबंध में सभी विभागोंको पत्र भेजा गया है।
इस पत्र में कहा गया है कि, ‘राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उचित कार्रवाई कर उसका विस्तृत ब्यौरा जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें !’
कथित पत्र सांगली, मिरज एवं कुपवाडा महानगरपालिका आयुक्त, उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी-जिलापरिषद, शिक्षणाधिकारी, तहसीलदार एवं मुख्याधिकारी को भेजा गया है।
……………..
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
………………………………………………………………………………….
वास्तव में ऐसे अभियान क्यों चलाने पडते हैं ? इस विषय में प्रशासन को जागृत रह कर कृत्य करना अपेक्षित है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात