श्रावण शुद्ध ३, कलियुग वर्ष ५११४
महाराष्ट्रमें ५०, कर्नाटकमें २०, तो गोवामें १० नियतकालिकोंके साथ संपूर्ण देशके १०० से अधिक नियतकालिकोंद्वारा प्रसिद्धी‘अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन’ को संपूर्ण देशके नियतकालिकोंद्वारा व्यापक प्रसिद्धि !
|
|
हिंदु जनजागृति समितिद्वारा १० से १४ जून २०१२ की कालावधिमें ‘हिंदु राष्ट्र स्थापित करने हेतु अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन’ संपन्न हुआ । इस अधिवेशनको संपूर्ण देशके विविध नियतकालिकोंद्वारा व्यापक प्रसिद्धी देकर हिंदु राष्ट्र स्थापित करनेका विषय संपूर्ण देशमें अनेक राज्योंमें पहुंचाया गया । जून महीनेमें अधिवेशनकी कालावधिमें एवं तदुपरांत महाराष्ट्रके ५०, कर्नाटकके २०, तो गोवाके १० नियतकालिकोंके साथ लगभग १०० से अधिक नियतकालिकोंके माध्यमसे अधिवेशनको प्रसिद्धी दी गई । जुलाई महीनेमें प्रकाशित पाक्षिक ‘हिंदू मित्रन्’, मासिक ‘हिंदू वॉइस’, मासिक ‘धर्मभास्कर’ नियतकालिकोंद्वारा विशेष प्रसिद्धी दी गई है । बेलगांव, कर्नाटकसे प्रकाशित होनेवाले मासिक ‘लोकजागर’ के माध्यमसे भी अधिवेशनको प्रसिद्धी दी गई ।
१. तामिल पाक्षिक ‘हिंदू मित्रन्’, तामिलनाडू (१५ से ३१ जुलाई २०१२)
- मुखपृष्ठपर छायाचित्रोंके साथ प्रसिद्धी
- प्रथम ११ पृष्ठोंपर अधिवेशनके महत्त्वपूर्ण सूत्र अलग अलग छायाचित्रोंके साथ प्रसिद्ध किए गए हैं ।
अंग्रेजी मासिक ‘हिंदू वॉइस’, मुंबई (जुलाई २०१२)
- मुखपृष्ठपर सचित्र प्रसिद्धी
- पृष्ठ १ पर अधिवेशनके संदर्भमें संपादकीय लेख
- पृष्ठ ५, ६, ७ पर विस्तृत प्रसिद्धी
हिंदी मासिक ‘धर्म भास्कर’
- ६ पृष्ठोंपर अधिवेशनका समाचार प्रकाशित किया गया है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात