हैदराबाद – उत्तर प्रदेश में हिंदू स्वाभिमान संगठन की ओर से इस्लामिक स्टेट से लडने के लिए धर्मसेना बनाई गई है । इसमें अबतक १५००० हिंदू सम्मिलित हो चुके हैं । ओवैसी ने कहा है कि, कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लडने के नाम पर बनाई जा रही यह धर्म सेना मुसलमानोंको मारने के लिए बनाई जा रही है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप किया है की केवल कहनेके लिए ही धर्मसेना इस्लामिक स्टेट से लडने के लिए बनाई जा रही है; परंतु वास्तविक यह है कि यह मुसलमानों को मारने के लिए बनाई जा रही है।
ओवैसी आगे कहते हैं, ये लोग उत्तर प्रदेश में आनेवाले चुनाव को देखते हुए मुसलमान और हिंदुओं के बीच द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। ये उत्तर प्रदेश में सत्ता प्राप्त करना चाहते है । क्या इस्लामिक स्टेट से लडने के लिए इस प्रकार का संगठन बनाना सरकार को मान्य है ?
नागरिको, हिंदू स्वाभिमान संगठन ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सेना इस्लामिक स्टेट के संकट से लोगोंकी रक्षा के लिए ही बनाई गई है, न कि किसी को मारने के लिए । यदि अकबरुद्दीन को यह लगता है कि धर्मसेना मुसलमानों को मारने के लिए बनाई गई है, तो पहले वे अपने उस वक्तव्य पर स्पष्टीकरण दें, जिसमें उन्होंने कहा था कि सौ करोड हिन्दुआेंको पच्चीस करोड मुसलमान पंद्रह मिनिट में समाप्त कर देंगे ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स