कोल्हापूर में पधारे डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से हिंदु जनजागृती समितीके कार्यकर्ता सर्वश्री आनंद पाटील, राजन बुणगे एवं आधुनिक वैद्य मानसिंग शिंदे शासकीय विश्रामगृह में मिले ।
उनसे बात करते समय डॉ. स्वामी ने कहा, देश में हिंदु राष्ट्र स्थापित करने से हमें कोई नहीं रोक सकता । देश के संविधान ने भी हमें यह अधिकार दिया है ।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर और देश में हिंदु राष्ट्र स्थापित होकर रहेगा ।
इसके लिए अनेक हिंदुत्वनिष्ठ संगठन मिलकर कार्य करेंगे, ऐसा नहीं है; फिर भी हमें आगे बढते रहना ही चाहिए । मिलकर कार्य करना कठिन होता है । देश के हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों को समाप्त करना यह बहुत बडा षड्यंत्र है ।
जगद्गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती पर लगा हत्या का आरोप और संतश्री पूज्य आसारामजी बापू पर भी लगे सभी आरोप झूठे हैं । इसमें षडयंत्र है ।
इस समय उन्हेें समिति की ओर से अध्यात्म विश्वविद्यालय ग्रंथ और दैनिक सनातन प्रभात का अंक भेंट स्वरूप दिया गया । साथ ही, सनातन-निर्मित सात्त्विक उत्पाद भेंट में देने पर उन्हें ये अच्छे लगे । उन्होंने कहा कि मैं इन सभी उत्पादों का उपयोग करूंगा ।