मेरठ (उत्तर प्रदेश) : अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओंने प्रजासत्ताक दिन की पूर्व संध्या पर अपने कार्यालय में काला दिवस मनाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुई। कार्यकर्ताओंने विरोध के रूप में जो बैनर लगाए थे, उसे पुलिस ने उतार कर कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचीं एसीएम रितू पूनिया ने महासभा के पदाधिकारियोंसे ज्ञापन लिया। यह ज्ञापन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम था।
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओंका कहना था कि, भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को निरस्त किया जाए। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया कि देश के धूर्त नेताओंके कारण न्यायिक और वैधानिक व्यवस्था खराब हो गई है। इस वजह से देश की स्थिति भयावह हो रही है। भारत विदेशियों और आंतकियोंकी सुरक्षित शरणस्थली बन गया है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर