अद्ययावत
- ‘स्माईट’के जालस्थानसे श्री कालीमाताका उपहासात्मक छायाचित्र हटाया गया !
- हिंदुओं, धर्मपर हो रहे आघात रोकने हेतु संगठित होकर हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें !
‘स्माईट’के जालस्थानसे श्री कालीमाताका उपहासात्मक छायाचित्र हटाया गया !
श्रावण शुद्ध १२, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदुओ, इस सफलताके लिए श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
मुंबई (महाराष्ट्र) – अमेरिकाके ‘हाय रेज स्टूडिओ’ आस्थापनद्वारा निर्मित ‘स्माईट’ नामक ‘विडिओ गेम’में हिंदुओंकी आराध्य देवी श्री कालीमाताका अश्लील छायाचित्र प्रसारित किया गया था । श्री कालीमाताका तिरस्करणीय उपहास उडानेवाले ‘हाय रेज स्टूfडओ’ आस्थापनका अमेरिकामें स्थित हिंदुओंद्वारा विरोध किया गया था तथा इसके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिके जालस्थानपर निषेध अभियान आरंभ किया गया था । अंतमें इस विरोधके कारण ‘हाय-रेज स्टूडिओ’ आस्थापनद्वारा ‘स्माईट’के जालस्थानसे श्री कालीमाताका उपहासात्मक छायाचित्र हटा दिया गया है ।
धर्माभिमानी हिंदुओंद्वारा मांग की गई थी कि ‘हाय रेज स्टूडिओ’द्वारा यह उपहासात्मक छायाचित्र जालस्थानसे हटाया जाए तथा हिंदुओंके देवताओंका अपमान कर, हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेके विषयमें हिंदुओंसे सार्वजनिक रूपसे क्षमायाचना करें ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात
श्रावण शुद्ध ३, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदुओं, धर्मपर हो रहे आघात रोकने हेतु संगठित होकर हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें !
मुंबई – अमरिकाके ‘हाय-रेझ स्टुडियो’ नामक संस्थाद्वारा ‘स्माईट’ इस नामसे निर्मित ‘विडियो गेम’में हिंदुओंकी आराध्य देवता कालीमाताका विभत्स चित्र प्रसारित किया है । श्री कालीमाताका अश्लीलतासे अनादर करनेवाली ‘हायरेझ स्टुडियो’ नामक संस्थाका हिंदू जनजागृति समितिद्वारा निषेध किया गया है ।
हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे http://www.hindujagruti.org/news/14513.html इस मार्गिकापर ऑनलाईन निषेध अभियान आरंभ किया गया है । ‘हाय-रेझ स्टुडियो’द्वारा यह विडंबनात्मक चित्र संकेतस्थलसे हटाया जाए, तथा हिंदुओंके देवताओंका अनादर कर हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंचानेपर हिंदुओंकी जाहीर (प्रकट) रूपसे क्षमा मांगे, ऐसी मांग धर्माभिमानी हिंदुओंने की है ।
हिंदू जनजागृति समितिके ऑनलाईन निषेध अभियानके विषयमें प्रतिक्रिया
व्यक्त करते हुए ‘हाय-रेझ स्टुडियो’के मुख्य अधिकारी टॉड हॅरीसद्वारा हिंदू देवताओंका प्रयोग चालू ही रखा जाएगा, ऐसा कहा है । ( हिंदु संगठित न होनेके कारण टॉड हॅरिस जैसे हिंदू धर्मद्वेषी हिंदू देवताओंका अनादर करनेका साहस करते हैं ! हिंदुओं, तुम्हारे धर्मपर आघात करनेका साहस नहीं होगा, ऐसी प्रतिष्ठा कब निर्माण करेंगे ? – संपादक)
धर्माभिमानी हिंदू निम्न संपर्कपर निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं । Hi-Rez Studios |
|
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात