Menu Close

शिवसेना के विरोध के बाद मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम फिर से रद्द

देशभक्त शिवसेना की उपलब्धी पर उनका अभिनंदन ! इसी के साथ भारतीयों के मन में यह प्रश्न भी उठ रहा होगा की महाराष्ट्र तथा भारत सरकार ‘शत्रूराष्ट्र’ पाकिस्तान द्वारा भारत पर इतने सारे आतंकी तथा अन्य हमले करने के बाद भी पाकिस्तानी कलाकारों के कार्यक्रम भारत में क्यों रखती है ? – संपादक, हिन्दूजागृती

shivsena logoमुंबई : शिवसेना के विरोध के बाद लगातार दूसरी बार पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है। शिवसेना ने एलान किया है कि गुलाम अली का मुंबई में कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

गुलाम अली २९ जनवरी को फिल्म घर वापसी फिल्म के गाने की लांचिंग के लिए मुंबई आने वाले थे। गौरतलब है कि पिछले साल भी शिवसेना के विरोध की वजह से मुंबई के अलावा पुणे में भी अली के कार्यक्रम रद्द किए गए थे।

फिल्म घर वापसी के निर्देशक शोएब इलियासी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शिवसेना के विरोध के कारण अली का कार्यक्रम रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी स्थित वीरा देसाई रोड पर द क्लब में तय किया गया था। लेकिन शिवसेना की चित्रपट शाखा के नेताओं ने द क्लब के मैनेजर को कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद यह आयोजन करने से इनकार कर दिया गया।

सूत्रों का कहना है कि इलयासी ने अली के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने उनको पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन शिवसेना के विरोध की वजह से अली का कार्यक्रम रद्द हो गया।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *