डेनमार्क की संसद ने एक लंबी बहस के बाद शरणार्थियोंके लगातार आने पर रोक लगानेवाली योजना को मंजूरी दे दी है। ८१ सांसदोंने इसके पक्ष में वोट दिया और सिर्फ २७ ने इसके विरोध में है।
नए बिल के तहत, शरणार्थियोंके पास यदि लगभग डेढ हजार डॉलर से ज्यादा की कीमत का सामान है तो उनकी देखरेख के लिए पुलिस को वो सामान जब्त करने की अनुमति होगी। हालांकि भावनात्मक अहमियत रखनेवाली वस्तूआेंको इससे छूट होगी। इस कानून के तहत शरणार्थी तीन वर्ष पहले अपने परिवार के सदस्योंको देश में नहीं बुला सकता।
स्त्रोत : अमर उजाला