शनिशिंगनापुर के ग्रामस्थ एवं हिन्दुत्ववादियोंके संगठित शक्ति की जीत !
‘हम परंपरा को संजोए रखने में सफल हुए’, ऐसा कहते हुए शनिशिंगनापुर के ग्रामवासियोंने २६ जनवरी को सायं उत्सव मनाया !
तत्पश्चात ग्रामवासियोंने आनंद व्यक्त करते हुए गांव में एक शोभा यात्रा निकाली। कुछ ग्रामवासी महिला नास्तिक महिलाओंका विरोध दर्शाने हेतु देवस्थान के बाहर सवेरे से आंदोलन के लिए बैठी थीं। पुलिसद्वारा भूमाता ब्रिगेड की महिलाओंको रोकने के पश्चात उत्स्फूर्त रूप से आंदोलनकारी शनिभक्त महिलाओंने श्रीशनिदेव के मंदिर में आकर ‘श्री शनैश्वर भगवान की जय’, ऐसा जयघोष करते हुए श्री शनिदेव के दर्शन किए।
भूमाता ब्रिगेड की महिलाओंने दोपहर १२ बजे दर्शन कर, दोपहर ४.३० बजे पूजा करेंगे, ऐसा वक्तव्य किया था।
प्रत्यक्ष में दोपहर लगभग पौनेचार बजे वे सुपा पहुंचीं। उस समय प्रसिद्धिमाध्यमोंके प्रतिनिधि तथा सुरक्षारक्षक ऐसी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे थे कि, अकारण समय व्यय करना ये उनकी ‘स्टंटबाजी’ ही है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात