वैशाली : बिहार के हाजीपुर जिला स्थित बगमली क्षेत्र में उच्च न्यायालय के आदेश पर मंदिर तोडने गई पुलिस का लोगों ने तीव्र विरोध करते हुए एएसपी की गाडी और एक ट्रैक्टर को जला डाला।
इसके साथ ही धार्मिक स्थल को गिराए जाने के निर्णय से नाराज लोगों ने बागमल्ली क्षेत्र में डीएसपी की गाडी समेत कई गाडियों में आग लगा दी।
पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। भीड को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, किंतु भीड इतनी उग्र हो गई कि पुलिस को मौके से वापस लौटना पडा।
इस घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का वातावरण है। भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।
बता दे की, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन धार्मिक स्थल को तोडने पहुंचा था। सरकार ने मामले के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए न्यायालय से समय मांगा। अग अगली सुनवाई २९ फरवरी को होगी।
बताया जाता है मंदिर को बचाने के लिए स्थानिय लोगों ने आज सुबह से हाजीपुर-लालगंज मार्ग जाम कर यातायात बाधित कर दिया था। आक्रोशित लोग अभी भी मंदिर के पास ही डटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि, वे किसी भी हाल में मंदिर को हाथ नहीं लगाने देंगे।
स्त्रोत : रीव्होल्यप्रेस हिन्दी