वाॅशिंगटन : अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर पद के लिए नामांकित किए गए एक शीर्ष अमरिकी जनरल ने आज कहा कि, पाकिस्तान में तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों को पनाह देने वाले आतंकियों के सुरक्षित ठिकाने गंभीर चिंता का विषय हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के ठिकानों वाले शत्रूआें को समाप्त करना कठिन है।
जनरल जॉन मिक निकोलसन ने कहा, जब दुश्मन के पास ऐसे ठिकाने होंं तो, उन्हें हराना बहुत कठीन होता है। अपने नामांकन की पुष्टि के लिए सुनवाई के दौरान सीनेट की एक समिति के सामने निकोलसन ने उपरोक्त बातें कहीं। वह पाकिस्तान में आतंकियों के सुरक्षित ठिकाने को एक गंभीर समस्या के तौर पर देखते हैं।
सीनेटर जॉन मक्केन, सीनेट समिति के अध्यक्ष, के एक प्रश्न पर निकोलसन ने कहा, यह :आतकंवादियों का सुरक्षित पनाहगाह: मुख्य चुनौतियों में से एक है। पाकिस्तान में हमारे शत्रू, विशेष रूप से हक्कानी नेटवर्क, सुरक्षित पनाह पाते हैं।
स्त्रोत : खबर इण्डिया टीव्ही