भुवनेश्वर (उडिसा) : २७ जनवरी को यहां आयोजित पत्रकार परिषद में आईएआईएस इस संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा संघटित हो कर आरंभ किए गए ”इंडिया अगेन्स्ट इस्लामिक स्टेट” अभियान का शुभारंभ उडिसा राज्य में संपन्न होने की घोषणा की।
इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय समन्वयक श्री. मुरली मनोहर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री. अनिल धीर एवं राज्य उपप्रमुख श्री. जितेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री. शिंदे ने कहा कि ….
१. जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पूरे विश्व में इस्लामिक राज्य स्थापित करने हेतु युद्ध आरंभ किया गया है। इस आतंकी संगठनद्वारा देश पर होनेवाले खतरोंकी तीव्रता, ‘पाक पुरस्कृत आतंकवाद’, ‘बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ’ एवं ‘कश्मीर का ज्वलंत विघटनवाद’ इन सब की अपेक्षा अनेक गुना अधिक है !
२. इस्लामिक स्टेट, निष्पाप नागरिकोंकी सामूहिक हत्या, अल्पवयीन लडकियोंपर बलात्कार, उन का बाजार में विक्रय एवं ऐतिहासिक धरोहर रहनेवाली वास्तुओंका विध्वंस जैसे अमानवीय कृत्य कर भारत में हाथ पाँव फैलाने की कोशिश कर रहा है !
३. इस्लामिक स्टेटद्वारा भारत को खुरासन राज्य घोषित कर उस पर नियंत्रण पाने के प्रयास आरंभ किए गए हैं !
४. इस्लामिक स्टेट में भरती होने हेतु भारत सहित विश्व के अन्य देशोंके युवक भारी मात्रा में उत्सुक हैं। भारत के हर क्षेत्र एवं नगर में इस संगठन के दलाल एवं समर्थक फैंले हुए हैं !
५. कश्मीर में इसिस के ध्वज फहराना, राजस्थान में इसिस की घोषणाएं देना, तमिलनाडू में इस्लामिक स्टेट के टी शर्ट पहनना, ये इसके ही कुछ उदाहरण हैं !
६. भारत शासन, इस आतंकी संगठन का प्रभाव रोकने हेतु कार्यरत है ही। उसी तरह नागरिकों और युवाओंके बीच जागरूकता पैदा करने और उन्हें एकजुट करने हेतु ”इंडिया अगेन्स्ट इस्लामिक स्टेट” ये संगठन भी प्रयासरत है। इसीलिए हमने indiaagainstislamicstate.com जालस्थल चालू किया गया है !
७. इस अभियानद्वारा इस्लामिक स्टेट को सबक सिखाने हेतु भारतीय युवाओं के बीच मानसिकता बनाना एवं प्रशिक्षित युवकोंको सिद्ध करना इस संगठन का उद्देश्य है !
८. इस संगठन को महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू एवं असम में उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है ! उसी तरह उडिसा के युवकोंको भी इस अभियान से जुड़ने का आवाहन, हम कर रहे हैं !
९. राष्ट्रीय सुरक्षा यंत्रणाद्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार ‘इस्लामिक स्टेट, इंडियन मुजाहादिन तथा अल कायदा’ आदि संगठनोंके एजंट एवं इस्लामीक स्टेट के समर्थक उडिसा राज्य में आश्रय ले रहे हैं। इसीलिए उडिसा राज्य के नागरिकोंपर महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व पड रहा है !
भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय समन्वयक श्री. मुरली मनोहर शर्मा ने कहा कि, भारत रक्षा मंच राज्य के कुछ संवेदनशील गावोंका चयन कर ”इंडिया अगेन्स्ट इस्लामिक स्टेट” के माध्यम से लोकजागृति का उपक्रम हाथ में लेगा।
भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री. अनिल धीर ने कहा कि, उडिसा राज्य को ४८० कि.मी. का विस्तृत किनारा मिला है। इस की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। उडिसा के मुख्यमंत्री श्री. नविन पटनाईक विधानसभा में इस बात को स्वीकार करते हैं कि ३ सहस्र बांग्लादेशी घुसपैठिए उडिसा राज्य के किनारे पर आए हैं; फिर भी उन्होंने इस संदर्भ में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की !
इस पत्रकार परिषद में १६ समाचारपत्र एवं ९ समाचारवाहिनियोंके प्रतिनिधियोंने उपस्थित रह कर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात