अभिव्यक्ती स्वतंत्रता का पुरस्कार करनेवाली तथाकथित पुरोगामी महिलाएं क्या इस विषय पर अपना मुहं खोलेगी ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
काहिरा (मिस्त्र) : बकरीद पर जानवरों की विश्वभर में बडी मात्रा पर की जाने वाली हत्या को मानव जगत का सबसे बड़ा हत्याकांड बताने पर मिस्त्र की प्रसिद्ध धर्मनिरपेक्षतावादी लेखिका फातिमा नाउत को इस्लाम का अपमान करने के आरोप में ३ वर्ष की कैद हो गयी है । इसके साथ ही फातिमा पर २५५० डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल फातिमा ने पिछले वर्ष अक्टूबर में बकरीद के दिन की जाने वाली अनगिनत जानवरों की हत्या को लेकर इस्लाम पर कुछ प्रश्न उठाए थे ।
उन्होंने मुस्लिमों के इस त्यौहार पर की जाने वाली मासूम जानवरों की निर्मम हत्या को गलत बताते हुए इस पर फिर से विचार करने की मांग की थी । किंतु कुछ कट्टरपंथियों को फातिमा का यह विचार पसंद नहीं आया और उन्होंने फातिमा पर ईशनिंदा का आरोप जड दिया । फातिमा ने ये भी कहा था कि, उनकी मंशा बिलकुल भी किसी को नाराज करने या इस्लाम को बदनाम करने की नहीं थी ।
मिस्त्र में यह एक महीने के अंदर ऐसी दुसरी घटना है जब किसी को ईशनिंदा के आरोप में इस तरह की शिक्षा का सामना करना पडा हो ।
बता दें कि हाल ही एन टीवी पत्रकार अल बाहरी को भी इस्लाम का अपमान करने के अारोप में जेल हुर्इ थी और वह अब भी जेल के अंदर हैं ।
स्त्रोत : हिन्दी रिव्होल्टप्रेस