उत्तरप्रदेश – चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्यजी ने राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित कर दी है। राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित कर उन्होंने केंद्र सरकार का दायित्व बढा दिया है । रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की उपस्थिती में रामभद्राचार्य ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर इसके पूर्ण होने की तिथि भी तय कर दी।
उन्होंने कहा है कि, ‘अयोध्या में अस्थायी संरचना के रूप में रामलला के लिए मंदिर का निर्माण तो हो ही चुका है। अब केवल इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, जो जल्द शुरू होगा।’
रामभद्राचार्यजी ने कहा कि, परमहंस व अशोक सिंघल जैसे लोग राम मंदिर निर्माण का सपना लेकर चले गए किंतु अब ये सपना जल्द पूरा होगा।
स्त्रोत : पत्रिका