दादरी : दादरी कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुरी क्षेत्र में रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पथराव और तोडफोड शुरू हो गई।
पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई है । झडप के दौरान कई गाडियों के शीशे टूट गए और कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई।
जानकारी के अनुसार दादरी के गौतमपुरी गांव में जुआ खेला जा रहा था। इसी बीच मोहम्मद शाजिद और पिंटू में पैसे के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के विरूद्ध धारा १५१ के तहत अपराध प्रविष्ट किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कहा है की, वातावरण बिगाड़ने वालों के दोषियों के विरूद्ध सक्त कार्रवाई की जाएगी।
स्त्रोत : भास्कर