Menu Close

राणीबेन्नुरू (कर्नाटक) में हिन्दू युवकोंने हिन्दू जनजागृति समिति का फलक निकालनेवाले हिन्दूद्वेषियोंको रोका !

‘गंगाजल चौडेश्वरी यात्रा महोत्सव’ – राणीबेन्नुरू (कर्नाटक)

हिन्दूद्वेषियोंको रोकनेवाले ‘धर्माभिमानी हिन्दुओं’का अभिनंदन !

1373563406_hindurashtra45

राणीबेन्नुरू (कर्नाटक) : कुछ हिन्दूद्वेषियोंद्वारा यहां के एक व्यक्तिगत भवन पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा लगाया गया ‘गंगाजल चौडेश्वरी यात्रा महोत्सव’ का फलक निकालने का प्रयास किया गया, जिन्हें कुछ हिन्दू युवकोंने रोका !

इसलिए उनमें विवाद होकर तनाव उत्पन्न हुआ।

इस विषय में जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने घटनास्थल पर आकर परिस्थिति को नियंत्रण में लिया। तत्पश्चात पुलिस के सुझाव के अनुसार यह फलक अन्यत्र लगाया गया।

यहां के दुर्गा चौक पर यह घटना हुई।

२५ जनवरी से आरंभ ५ दिनोंकी यात्रा महोत्सव की पाश्र्वभूमि पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा देवी के छायाचित्रवाला बडे आकार का फलक लगाया गया था।

१९ जनवरी को कुछ हिन्दूद्वेषियोंने इस फलक पर आपत्ति दर्शाकर उसे निकालने का प्रयास किया।

इस अवसर पर वहां उपस्थित हिन्दू युवकोंने उन हिन्दूद्वेषियोंको रोका। अतः दोनों गुट के युवकों में विवाद होकर तनाव उत्पन्न हुआ। इस घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी श्री. अनिलकुमार भूमरेड्डी के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर आया एवं तत्पश्चात उन्होंने परिस्थिति पर नियंत्रण पाया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *