Menu Close

केवल धार्मिक द्वेष के कारण ही हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके विरोध में अबू आजमी को उदरशूल – हिन्दू जनजागृति समिति

अबू आझमी

जलगांव (महाराष्ट्र) : यहां २९ जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पक्ष के विधायक अबू आजमी ने श्री. राजासिंह ठाकुर पर ऐसा मिथ्या आरोप लगाया है कि ठाकुर ने उनके साथ मार-पीट की भाषा का प्रयोग कर देश का वातावरण गंदा करने का प्रयास किया।

हिन्दू जनजागृति समिति इसका निषेध करती है !

अब तक हुई १ सहस्र ५० से अधिक हिन्दू धर्मजागृति सभाओंके उद्बोधन, कानून की कक्षा में रह कर ही किए गए हैं। इन सभाओंके कारण हिन्दुओं में भारी मात्रा में जागृति एवं संगठन हो रहा है, जो अबू आजमी के लिए उदरशूल बन गया है।

जलगांव में आज अकारण हिन्दू संगठनोंपर आग उगलनेवाले अबू आजमी समान नेताओंके कारण ही समाज का स्वास्थ्य बिगड रहा है ! शासन को इसपर ध्यान देकर ऐसे नेताओंपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

श्री. सुनील घनवट

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने प्रसिद्धि पत्रकद्वारा ऐसी मांग की है।

इस पत्रक में आगे कहा गया है कि, रा.स्व. संघ एवं हिन्दू जनजागृति समिति इत्यादि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ‘लवजिहाद’ के विषय में समाज में जनजागृति कर रहे हैं।

इसलिए लव जिहाद समान कृत्य करनेवाले लोगोंपर नियंत्रण आया है। सभी लोगोंके समक्ष लवजिहाद पर बलि चढनेवाली राष्ट्रीय नेमबाज तारा सहदेव का उदाहरण देते हुए तथा जलगांव एवं आस-पास के परिसर में लव जिहाद के सहस्रों उदाहरण उजागर हुए हैं। तब भी आजमी ने लव जिहाद का अस्तित्व अस्वीकार कर अपना बौद्धिक दिवालियापन उजागर किया है !

आजमी सदैव विवादग्रस्त वक्तव्य देने हेतु प्रसिद्ध हैं। वे सदैव विधानसभा में विकास के सूत्र प्रस्तुत करने की अपेक्षा धर्मांध वक्तव्य देकर वातावरण संतप्त करने का प्रयास करते हैं।

जलगांव के भाषण में स्वभावानुसार आजमी ने स्वयं को मुसलमानोंका रक्षक सिद्ध करने हेतु हिन्दू संगठनोंपर जो आलोचना की है, वह जलगांव परिसर में विधि एवं सुरक्षा को संकट में डालने का प्रकरण है !

शासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *