Menu Close

आगरा में मौलवी ने किया ७ वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म

वासनांध मौलवीयोंका असली रूप ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

आगरा : ताजनगरी आगरा में एक कलियुगी मौलवी ने ७ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । डरी हुर्इ बच्ची ने कल जब परिजनोंके लोगोंको आपबीती सुनाई तो सभी दंग रह गए। इसके बाद गुस्साए परिजनोंने मौलवी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।

आगरा के शहीद नगर क्षेत्र के एक इबादतगाह में आरोपी मौलवी के पास ७ वर्षीय नाबालिग बच्ची ट्यूशन पढने जाती थी। हाफिज ने बच्ची को चाकू दिखाकर बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ६ माह से चाकू की नोक पर बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची के गुमशुम रहने पर परिजनोंको शक हुआ तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की। तब जाकर मौलवी की करतूत का पर्दाफाश हो सका। परिजनोंने आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी हाफिज के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध प्रविष्ट किया है।

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *