इस्लामिक स्टेट का सामना करने के साथ साथ सरकारने भारतमें उसका प्रभाव रोकने हेतु कठोर कदम उठाने चाहिए एेसी जनता की अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारतीय सुरक्षा संस्था इस्लामिक स्टेट की ओर से होनेवाले किसी भी तरह के आक्रमण से निपटने में सक्षम हैं ।
एक समारोह में सम्मिलित होने आए राजनाथ सिंह से देश में बढ रहे इस्लामिक स्टेट के आपत्ति के विषय में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हम किसी भी आपत्ती से निपटने की क्षमता रखते हैं । हम इसकी चुनौती का सामना करेंगे ।
बता दे कि, पिछले सप्ताह एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने १४ संदिग्धों युवाओं को पकडा था, जिन्होंने कथित तौर पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की सलाह पर कई जगहों पर आतंकी आक्रमणोंका षड्यंत्र रचा था ।
कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एक साथ छापे मारे गये थे, और संदिग्धों को बंदी बनाया गया था । वे आतंकी संगठन जनूद-उल-खलीफा-ए-हिंद के सदस्य थे, जिसके विचार लगभग इस्लामिक स्टेट की तरह थे ।
संदर्भ : न्युज ट्रैक