Menu Close

भारत में इस्लामिक स्टेट के उपप्रमुख का काम संभालनेवाले नायब अमीर को बाल सुधार गृह भेजा

 

देहली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े मालवणी मोड्यूल की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को बडा झटका लगा है। भारत के अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए १४ संदिग्धों में से एक उत्तर प्रदेश के कुशी नगर का नायब अमीर भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के उपप्रमुख का काम संभाल रहा था । मुंबई की दंडाधिकारी न्यायालय ने उसकी आयु को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है ।

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से बंदी बनाए गए युवक को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो उसके वकील ने एसएससी (१० वीं) के प्रमाणपत्र के आधार पर बताया कि, वह सिर्फ १६ वर्ष व ८ महीने का है । न्यायालय ने उसकी आयु के संबंध में और प्रमाण प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है । इसकी अगली सुनवाई ८ फरवरी को होगी ।

वहीं, इसके उत्तर में एटीएस ने चुनाव की निर्वाचक नामावली प्रस्तुत की, जिसमें इसकी आयु २० वर्ष बताई गई है । इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया और दोनों पक्षों को अपने प्रमाण सिध्द करने के लिए और प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है ।

बता दे की, महाराष्ट्र एटीएस ने युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था । युवक पर आरोप है कि, वह आईएस के लिए भर्ती करने का काम करता था ।

संदर्भ : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *