देहली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े मालवणी मोड्यूल की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को बडा झटका लगा है। भारत के अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए १४ संदिग्धों में से एक उत्तर प्रदेश के कुशी नगर का नायब अमीर भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के उपप्रमुख का काम संभाल रहा था । मुंबई की दंडाधिकारी न्यायालय ने उसकी आयु को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है ।
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से बंदी बनाए गए युवक को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो उसके वकील ने एसएससी (१० वीं) के प्रमाणपत्र के आधार पर बताया कि, वह सिर्फ १६ वर्ष व ८ महीने का है । न्यायालय ने उसकी आयु के संबंध में और प्रमाण प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है । इसकी अगली सुनवाई ८ फरवरी को होगी ।
बता दे की, महाराष्ट्र एटीएस ने युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था । युवक पर आरोप है कि, वह आईएस के लिए भर्ती करने का काम करता था ।
संदर्भ : अमर उजाला