Menu Close

घृणा एवं आतंकवाद को बढावा देनेवाले पाकिस्तान के २४,००० मदरसों को मिल रही हैं सऊदी अरब से आर्थिक मदद

क्या अमेरिका आतंकवादीयोंको अर्थिक मदद करनेवाले सौदी अरबपर वैश्विक बहिष्कार डालनेका आवाहन करेगा ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

अमेरिका : एक वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर मर्फी ने शीर्ष अमेरिकी ‘‘थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’’ को संबोधित करते हुए कहा है कि, सऊदी अरब पाकिस्तान में लगभग २४,००० मदरसों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के साथ ही वह ‘असहिष्णुता फैलाने’ के लिए ‘धन की सुनामी’ भेज रहा है । कुछ अनुमानों के अनुसार, १९६० के दशक से सऊदी अरब ने वहाबी इस्लाम के प्रसार अभियान के अंतर्गत विश्व में मदरसों और मस्जिदों को १०० अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद दी है ।

इसकी तुलना पूर्व सोवियत संघ से की जाए तो, विभिन्न शोधों का अनुमान है कि, उसने १९२० से १९९१ के बीच अपनी साम्यवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए ७ अरब डॉलर खर्च किए थे ।

सीनेटर क्रिस मर्फी ने इसी के साथ कहा कि, अमेरिका को सऊदी अरब द्वारा कट्टरपंथी इस्लाम प्रायोजित करने पर अपनी प्रभावी मौन सहमति भी खत्म करने की आवश्यकता है । पाकिस्तान इस बात का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, जहां सऊदी अरब से आ रहे धन का उपयोग उन धार्मिक मदरसोंको मदद के लिए किया जा रहा है जो घृणा एवं आतंकवाद को बढावा देते हैं ।

मर्फी ने कहा, अमेरिका को यमन में सऊदी अरब की सैन्य को तब तक समर्थन देना बंद कर देना चाहिए जब तक हमें यह विश्वास नहीं मिल जाता कि, उसका अभियान इस्लामिक स्टेट और अल कायदा के विरूध्द युध्द पर ही ध्यान केंद्रित होगा ।

संदर्भ : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *