-
क्या ममता सरकार के राज्य में बढ रहा है जंगलराज ?
-
दादरी हत्याकांड, राहुल वेमुला आत्महत्या इन प्रकरणोंपर बवाल खडा करनेवाली मिडिया अब इस घटना पर चुप क्यों है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
आसनसोल (जामुडिया) : आसनसोल के जामुडिया में धर्मांध युवकद्वारा माध्यमिक पाठशाला की एक हिन्दू छात्रा का बलात्कार कर उसकी हत्या की जघन्य घटना उजागर हुर्इ है । इस कारण गांव में लोगाेंद्वारा भारी मात्रा में संताप व्यक्त किया जा रहा है । लोगोंका उग्र रूप देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडकर भीड को तितर-बितर किया। क्षेत्र में धारा १४४ लागू कर दी गर्इ है।
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री और भाजपा सांसद बाबुुल सुप्रियो के नेतृत्व में पक्ष नेताओं ने पुलिस के साथ नोंकझोंक के बीच बुधवार को पीडिता के परिजनों से भेट कर उन्हें न्याय दिलाने का विश्वास दिया।
परिजनोंने कहा की, आरोपी राजू अन्सारी पहले भी युवती को कर्इ बार पाठशाला जाने के मार्ग में रोककर तंग करता था आैर उसे लव-जिहाद के चंगुल में फंसाने का प्रयास भी करता था ।
क्या है घटना
मृतका की बहन ने बताया कि, पीडिता जामुडिया बालिका हिंदी विद्यालय में माध्यमिक की परीक्षार्थी थी। उसकी मां जयपुर में रहती है। पीडिता ननिहाल में रह कर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। बीते २४ जनवरी को सुबह दस बजे छह नंबर उपमार्ग क्षेत्र में रहनेवाली उर्दू पाठशाला की बुर्का पहनकर आर्इ छात्रा सवीना परवीन उर्फ शहबाज खातून (१६) उसे घर से बुला कर अपने साथ ले गर्इ। आरोप है कि धर्मांध युवक राजा अन्सारी ने उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी । पोस्टमार्टम में भी इसकी पुष्टि हुई है। उसके बाद से ही पीडिता घर नहीं लौटी। बहुत खोज करने के पश्चात भी जब उसका कोई पता नहीं मिला तो शाम में परिजन जामुडिया थाना में शिकायत करने गए। पुलिस अधिकारियों ने यह कह कर वापस भेज दिया कि, वे २४ घंटे की प्रतिक्षा करें। इसके बाद रिपोर्ट प्रविष्ट होगी।
२५ जनवरी को थाने में लापता की शिकायत दर्ज की गर्इ। उन्होंने सवीना तथा घर के पास रहनेवाले गैरेज संचालक राजा अंसारी पर शक जताया था। २६ जनवरी की सुबह सूचना मिली कि, छह क्रमांक के उपमार्ग स्थित एक परित्यक्त खदान में युवती का शव तैरता मिला है। इसके बाद पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकाला। परिजनों ने उसकी पहचान की। इसके बाद से ही तनाव गहराने लगा। भाजपा नेता संतोष सिंह के नेतृत्व में निवासियों ने आरोपियों को बन्दी बनाने की मांग की । इसके बाद पुलिस ने आरोपी धर्मांध युवक राजा अंसारी व युवती सवीना परवीन उर्फ शहबाज खातून को बन्दी बनाया है।
स्त्रोत : प्रभात खबर