Menu Close

पाकिस्तान : ६० वर्ष पुराने हिन्दू मंदिर पर जिहादीयोंद्वारा आक्रमण, हिन्दू दहशत में !

  • पाकिस्तान के हिन्दू मन्दिरोंकी रक्षा हेतु क्या भारत की केन्द्र सरकार कुछ करेगी ?

  • असहिष्णुता का ढिंढोरा पिटनेवाले साहित्यकार क्या अब इस घटना के निषेध में पुरस्कार लौटाएंगे ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

क्षतिग्रस्त देवी की मूर्ति

कराची – पिस्तौल लिए हुए दाढी वाले तीन जिहादीयों ने यहां ६० वर्ष पुराने एक मंदिर में घुसकर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियोंको क्षतिग्रस्त कर दिया । इस घटना से वहां के हिन्दू दहशत में है।

मीडिया की समचार के अनुसार घटना २१ जनवरी की है, जब सलवार कमीज पहले तीन जिहादी लोग मंदिर में घुसे गए और पिस्तौल लहराते हुए मंदिर परिसर में उपस्थित हिन्दुआेंको धमकाकर बाहर जाने का आदेश दे रहे थे ।

‘डॉन’ के अनुसार इससे अफरातफरी मच गई और इसके बाद कराची जूलॉजिकल गार्डन्स के निकट मंदिर में सजाई गई तीन मूर्तियों में से एक को जिहादीयोंने क्षतिग्रस्त (अपवित्र) कर दिया।

महाराज हीरा लाल ने कहा, ‘आक्रमण के बाद पूजा के लिए यहां आने वाले लोग काफी डरे हुए हैं।’ इस मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज और उनके परिवार के लोगों के अलावा उस समय कोई अन्य मौजूद नहीं था।

महाराज ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कौन लोग थे। हमने पहले कभी उन्हें नहीं देखा था। इस घटना से हम बहुत दुखी हैं। लोग भयभीत हैं।’ मंदिर में शीतला माता, संतोषी माता और भवानी माता की मूर्तियां हैं। महाराज ने कहा कि ६० वर्ष पहले भारत से पाकिस्तान आने के बाद उनके दादा ने यहां मंदिर का निर्माण कराया था।

स्त्रोत : वेब दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *