इस्लामाबाद – पठानकोट आतंकी आक्रमण का सूत्रधार और जैश-ए-मोहम्मद का अध्यक्ष आतंकी मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत के विरूद्ध जहर उगला है। साथ ही पाकिस्तान को धमकाया भी है। मसूद ने धमकी दी है यदि पाकिस्तान ने भारत के विरूद्ध आतंकवादी गतिविधियों को रोका तो उसका बदला लिया जाएगा। बता दें कि पठानकोट वायुदल पर हुए आक्रमण के बाद नवाज शरीफ ने कहा था कि, किसी भी आतंकी संगठन को पाकिस्तान की भूमी का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
जिहादी मैगजीन अल-कलाम में अजहर ने लिखा- मैंने एक सैना तैयार की है, जो मौत से प्यार करती है। इसको उखाड फेंकना शत्रूआें की बस की बात नहीं है। हमारी सेना शत्रूआेंको आनंद नहीं मनाने देगी।
पाकिस्तान सरकार पर पहली बार निशाना साधते हुए मसूद अजहर ने कहा – मस्जिद, मदरसे तथा जिहाद के विरूद्ध उनकी कार्रवाई देश की अखंडता के लिए ही खतरा है।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका