सरकारद्वारा धार (मध्यप्रदेश) के हिन्दुआेंका बार-बार विश्वासघात ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी को होने वाली पूजा और जुमे की नमाज का समय अंतिम कर दिया गया है। हिन्दू समाज सुर्योदय से दोपहर १२ बजे तक पूजा करेंगे और मुसलमान लोग दोपहर १ से ३ में नमाज पढ सकेंगे । पूजा के समय हिन्दुआेंको केवल फुल तथा अक्षत ही ले जाने की अनुमती होगी । यह नियम केवल १२ फरवरी के दिन के लिए ही लागू किया जाएगा ।
इस समय भोजशाला स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देखरेख में है। यहां प्रति मंगलवार को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती है, किंतु बसंत पंचमी को हिन्दुआें को पूजा का अधिकार है। इस वर्ष बसंत पंचमी १२ फरवरी को है और इस दिन शुक्रवार है ।
१२ फरवरी के दिन भक्तोंकी भीड ना हो, इस हेतु भोजशाला में विविध मार्गोसे प्रवेश करने की अनुमती देने की योजना पुरातत्व अधिकारीयोंद्वारा बनार्इ जा रही है ।
स्त्रोत : खबर एनडीटीव्ही