Menu Close

सऊदी अरब : ट्विटर पर आतंकी का समर्थन करने के कारण न्यायालय ने दि १० वर्ष की शिक्षा

सऊदी अरब की तरह भारत में भी आतंकवाद का समर्थन करनेवालों को एेसी कठोर शिक्षा होनी चाहिए, एेसी जनता की अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

सऊदी अरब की विशेष न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता वालीद अबुलखैर को ट्विटर पर आतंकी का समर्थन करने के कारण १० वर्ष की शिक्षा सुनार्इ हैं । वालीद ने ट्विटर पर उन कैदियों की मुक्ति की मांग की थी, जो आतंकवाद या सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों में सजा काट रहे हैं ।

वालीद के पास कई ट्विटर खाते हैं । न्यायालय ने उसे अराजकता फैलाने का दोषी पाया । वालीद पर यह भी आरोप था कि, उसने कैदियों की मुक्ति के लिए कारागार के बाहर प्रदर्शन किया था ।

आपको बता दें कि, सऊदी अरब में ट्विटर का बडी मात्रा में उपयोग किया जाता है । किंतु देश में बढते आईएसआईएस के आक्रमण की आशंका के कारण सरकार किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती है । पिछले वर्ष भी सऊदी के गृहमंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर कहा था कि, उन्होंने ऐसे सैकडो संदिग्धों को बन्दी बनाया था जो आक्रमण या उसकी योजनाओं में सम्मिलीत थे ।

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *