मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के धार जिले में भोजशाला में बसंत पंचमी के दिन हिन्दुआेंको पूजा और मुसलमानोंको नमाज की प्रस्तावित व्यवस्था की है । किंतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इस निर्णय का विरोध किया है । बसंत पंचमी के दिन भोजशाला में नमाज की अनुमति देने पर धरना आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं धर्म जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी है।धर्म जागरण मंच के गोपाल शर्मा ने बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक वहां रहने की अनुमती मांगी है, ऐसा नहीं होने पर बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से भी फोन पर बातचीत की गई है। इस संबंध में उन्होंने शीघ्र ही रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है।
स्त्रोत : पत्रिका