औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे-पालवे ने कहा कि, राज्य की आंगनबाडियों में पहली बार बच्चोंके लिए बने पाठ्यक्रम में रामायण और महाभारत भी सम्मिलित होंगे।
पंकजा मुंडे ने कहा, ‘वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार समेत कुछ मंत्री बच्चोंका आध्यात्मिक विकास भी चाहते हैं। इसलिए, हमने आंगनबाडियोंके लिए बनाए गए पाठ्यक्रम में रामायण और महाभारत को सम्मिलित करने का निर्णय किया है।’ (बच्चोंके आध्यात्मिक विकास के विषयमें सोचनेवाली बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे का अभिनन्दन ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति)
बता दें कि राज्य में पहली बार आंगनबाडी के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण, जनजातीय क्षेत्र और झुग्गियोंके बच्चोंको पाठशाला से पहले पर्याप्त वातावरण प्रदान कराना है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स