लाहौर : मुंबई आक्रमणों का सूत्रधार और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के विरुध्द जहर उगला है । यही नहीं, शुक्रवार को कश्मीर दिवस के अवसर पर इस आतंकी और उसके समर्थकों ने इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के कई शहरों में भारत विरोधी मोर्चे भी निकाले । हाफिज ने कश्मीर मुद्दे पर यह रैली ऐसे समय निकाली है, जब पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों पर लगाम कसने की बात कर रही है ।
हाफिज सईद का यह मोर्चा पठानकोट जैसे और आक्रमणोंकी धमकी के अगले ही दिन निकाले गए है । जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद के साथ लाहौर, फैजलाबाद, कराची, पेशावर और मुजफ्फराबाद में मोर्चा निकाला गया । इस्लामाबाद में मोर्चा का नेतृत्व स्वयं हाफिज सईद ने किया, जबकि उसके रिश्तेदार हाफिज अब्दुर रहमान ने लाहौर में मोर्चा के बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया ।
शिविर लगाकर दिखाए हिंसक वीडियो
दूसरी ओर, कश्मीर दिवस के अवसर पर सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, जमात-ए-इस्लामी और दूसरी अन्य राजनीतिक और धार्मिक पार्टियों ने भी लाहौर में सभा को संबोधित किया । हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा ने लाहौर में कई शिविर भी लगाए, जिसमें बडे स्क्रीन लगातर अत्याचार के वीडियो दिखाए गए ।
गुरुवार को मीरपुर में ‘एकजुटता कश्मीर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि, पाकिस्तान को कश्मीरी लड़ाकों के नेता सैयद सलाउद्दीन का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जो यूनाइटेड जिहादी काउंसिल के प्रमुख हैं ।
गौरतलब है कि पठानकोट में आतंकी हमले का जिम्मा यूनाइटेड जिहादी काउंसिल ने ही लिया है । सईद ने कहा, ‘सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान के महान शुभचिंतक हैं । उन्होंने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी लेकर पाकिस्तान को मुसीबत से बाहर निकाला है । पाकिस्तान को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए ।’
संदर्भ : आज तक