Menu Close

क्रिकेट खिलाडी हाशिम अामला ने भारतीय टीवी एंकर को कम कपडे बदलने पर विवश किया

कितने हिन्दू भारतीय खिलाडी हाशिम अमला जैसी कृती करते है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाडी हाशिम अमला ने टीवी की एक भारतीय महिला एंकर को इंटरव्यू देने से मना कर दिया।

यह मामला पिछले साल नवंबर-दिसंबर माह का है जब दक्षिण अफ्रीका संघ भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी। उस समय एक टीवी एंकर अमला का इंटरव्यू लेने के लिए पहुंची थी किंतु एंकर ने कम कपडे और कम गले के कपडे पहनने के कारण उन्होंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया ।

समाचार के अनुसार, अमला ने एंकर से कहा, पहले तुम अपने यह कपडे बदलकर आओ तो ही वो इंटरव्यू देंगे। यह शर्त उन्होंने इसलिए रखी, क्योंकि वे कम कपडे पहने एंकर के सामने बैठने को अपने धार्मिक मूल्यों के खिलाफ मान रहे थे।

आपको बता दें कि अमला इससे पहले भी कई बार धार्मिक वैल्यूज को लेकर विवादों में रहे हैं। लंबी दाढ़ी रखने वाले अमला ने नेशनल टीम की जर्सी पर एक बीयर का ऐड करने से इनकार कर दिया था। इसके लिए वे 500 डॉलर फाइन को भी तैयार हो गए थे।

स्त्रोत : पत्रिका

 

Related News

1 Comment

  1. sanjay

    well done aamla / like this we bhartiya also to do so./ must to do this act ./ this is a lesson for hypo type journalism/ not have the honour to sanskriti/ the moral value. welldone.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *