चमत्कार कर रोगियोंको स्वस्थ बनाने का दावा करनेवाले फादर सॅबेस्टीन स्वयं उपचार के लिए चिकित्सालय में प्रविष्ट !
वसई (महाराष्ट्र) : यहां के भुईगाव में स्थित आशीर्वाद केन्द्र के निदेशक सॅबेस्टिन मार्टिन यदि येशू को प्रार्थना कर असाध्य विकारोंको दूर करने का दावा करते हों, अपितु वे चमत्कार के नामपर लोगोंको ठगाकर धर्मांतरण कर रहे हैं, यह अब सिद्ध हुआ है !
इस संदर्भ में नागरिकों में बढते हुए क्रोध को देखते हुए पुलिस की इस केन्द्र को बंद करने की गतिविधि आरंभ होते देखकर इस से दूर भागने के लिए अब वे उपचारोंके नामपर ठाणे के ज्युपिटर चिकित्सालय में प्रविष्ट हुए हैं !
दूसरोंको मात्र हाथ लगाकर केवल प्रार्थना से ‘स्वस्थ’ बनानेवाले फादर स्वयं चिकित्सालय में उपचार ले रहें हैं, इस कारण उनका ढोंग अब सबके सामने आया है !
पुलिस को उनकी इस नाटकीय दांवपेचोंके झांसे में ना आते हुए उनको तुरंत बंदी बनाए, साथ ही इस प्रकार से ठगानेवाले तथा ठगाकर लोगोंका धर्मांतरण करनेवाले फादर को कानून का डंडा दिखाना चाहिए, ऐसी मांग हिन्दु जनजागृति समिति, मुंबई के प्रवक्ता वैद्य उदय धुरीने एक विज्ञप्तिद्वारा की है।
इस विज्ञप्ति में आगे यह कहा गया है कि, वसई पुलिस थाने में जादूटोनाविरोधी कानून, साथ ही नशीले पदार्थ एवं आपत्तिजनक विज्ञापन कानून के अंतर्गत उनपर अपराध प्रविष्ट हुआ है; परंतु इस प्रकार के अनेक केन्द्र एवं प्रार्थना के कार्यक्रम महाराष्ट्र में अभी भी सर्वत्र हो रहें हैं। इसलिए अब शासन को ऐसे येशूइ फादरोंद्वारा किए जानेवाले कार्यक्रमोंकी गहन जांच कर लोगोंको ठगानेवाले ऐसे सभी केन्द्रोंको तत्काल बंद कर देना चाहिए, साथ ही संबंधित फादरोंपर कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, यह सामान्य जनता की मांग है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात