वाराणसी – शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है की, गोकशी की मशीनों के लिए मोदी सब्सिडी दे रहे हैं । प्रयाग से काशी प्रवास पर आए शंकराचार्य ने गुरुवार को श्रीविद्यामठ में मीडिया से बातचीत थे।
मोदी कार्यकाल मे गोमांस का निर्यात बढा
शंकराचार्यजी ने कहा कि, गोहत्या बंद करो के नारे पर केंद्र की सत्ता पर आरूढ होनेवाले मोदी गोहत्या पर रोक लगाने की अपेक्षा गाय का कत्ल करने की मशीनों की खरीददारी पर छूट देकर गोहत्या को और बढावा दे रहे हैं। दरअसल यह सरकार गोहत्या रोकना ही नहीं चाहती।
उन्होंने आगे कहा कि, गोहत्या पर रोक तो दूर मोदी सरकार के कार्यकाल में गोमांस का निर्यात भी बढ गया है। मोदी सरकार काे गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने का कोर्इ सरोकार दिखार्इ नही देता है।
स्त्रोत : भोपाल समाचार