श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओ, केवल परिवाद कर रुके नहीं, अपितु इस प्रकारकी विडंबना करनेका साहस न हो, ऐसी प्रतिष्ठा उत्पन्न करें !
बारबार होनेवाली देवताओंका विडंबना स्थायी रुपसे रोकने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ ही चाहिए !
|
बाइं ओरसे पुलिस उपनिरीक्षक श्री. हाकेको निवेदन देते समय श्री. वैभव उगले,
श्री. शशांक मालवेकर, श्री. सुदर्शन माली, श्री.चेतन माली एवं श्री. सुनील जुगल
कुरुंदवाड-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : ‘फेसबुक’ सामाजिक संकेतस्थल पर ‘हनुमान मादरचोद है’ नामसे एक पृष्ठ सिद्ध कर उसपर हिन्दुओंके आस्थास्थानोंकी अश्लाघ्य विडंबना की गई थी । कुरुंदवाड शिवसेना उपनगरप्रमुख श्री. सुनील जुगलेके ध्यानमें यह घटना आते ही उन्होंने तत्काल १ अगस्तको रात्रिमें पुलिस थानेमें जाकर इसकी जानकारी दी एवं २ अगस्तको इस प्रकरणके संदर्भमें विधिवत निवेदन दिया । पुलिस उपनिरीक्षक डी.एम. हाकेने इसे स्वीकारा । इस अवसरपर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता बडी संख्यामें उपस्थित थे । (हिन्दुओंपर होनेवाले प्रत्येक आघातके समय शिवसेना ही दायित्व लेती है । इसलिए हिन्दुओंको शिवसेनाका आधार प्रतीत होता है ! इस देशमें अब हिन्दुत्वनिष्ठ मानसिकताकी सरकार आई है । इसलिए भाजपा सरकारद्वारा ऐसे विषयोंको उनके मूलतक जाकर नष्ट करना अपेक्षित है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
निवेदन स्वीकारनेपर हाकेने कहा कि हम अपराध प्रविष्ट कर साइबर शाखाको वर्ग करेंगे । साइबर शाखा पुणेमें सूचित करेंगी । वहांसे वह फेसबुकको सूचित कर पृष्ठ बंद करनेके संदर्भमें प्रक्रिया की जाती है ।
इस घटनाके कारण कुरुंदवाड नगरमें क्रोधकी लहर फैल गई है । सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा कहा गया है कि देवी-देवताओंके अनादरकी ऐसी घटनाएं नहीं सहन की जाएंगी । निवेदन देते समय कुरुंदवाड शिवसेना उपनगरप्रमुख श्री. सुनील जुगले, कुरुंदवाडके नगरसेवक श्री. वैभव उगले, शिवसेनाके श्री. शशांक मालवेकर, भाजपा कुरुंदवाड नगराध्यक्ष श्री. सुदर्शन माली, शिवसेना युवा सेनाके श्री. चेतन माली, भारतीय जनता युवा मोर्चाके श्री. स्वप्नील श्रीधनकर, शिवसेनाके श्री. मिलिंद गोरे, श्री. वैभव घोरपडेके साथ शिवसेना, भाजपा तथा हिन्दू जनजागृति समितिके साथ ६० से अधिक विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता उपस्थित थे । (हिन्दुओ, जिसप्रकार शिवसेनाके साथ सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा दायित्व लेकर तत्काल परिवाद प्रविष्ट किया गया, उसप्रकार ऐसी घटनाएं ध्यानमें आते ही तत्काल कृत्य करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
क्षणिकाएं
१. इस संदर्भमें शिवसेना एवं सभी हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा भालचंद्र चलचित्रगृह चौकमें निषेधफलक लगाया गया है ।
२. इससे पूर्व भी फेसबुकके माध्यमसे हुई विडंबनाके समय कुरुंदवाड शिवसेना उपनगरप्रमुख श्री. सुनील जुगलेने दायित्व लेकर परिवाद प्रविष्ट किया था । (श्री.जुगले समान धर्माभिमानी सर्वत्र हों ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
…इस प्रकारसे हिन्दुओंके आस्थास्थानोंकी विडंबना की गई थी !
१. हनुमानजीका मुखौटा अन्य प्राणीके देहको लगाया गया था ।
२. हनुमानजीको महिलाओंके अंतर्वस्त्र धारण किए हुए दर्शाया गया था ।
३. शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे एवं लक्ष्मीदेवीके छायाचित्रोंकी भी ऐसी ही विडंबना गई थी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात