चेन्नई के पद्म सीनिवासन मेमोरियल विद्यालय में हिन्दु जनजागृति समिति को छात्र एवं अभिभावकोंका प्रबोधन करने हेतू आमंत्रण !
चेन्नई : यहां के कोलाथूर क्षेत्र में स्थित पद्म सीनिवासन मेमोरियल विद्यालय में ‘विळक्कु पुजै’ अर्थात ‘दीपपूजन’ का कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ।
इस अवसरपर विद्द्यालय के छात्र एवं उनके अभिभावकोंको पूजन करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम का औचित्य साधकर विद्यालय के व्यवस्थापन ने हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको अभिभावकोंका मार्गदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया था।
इस अवसरपर समिति की श्रीमती सुगंथी जयकुमार ने छात्रोंको अच्छे संस्कार देने के प्रति अभिभावकोंके होनेवाले दायित्व के संदर्भ में दिशादर्शन किया। राजमाता जिजाबाईने छत्रपति शिवाजी महाराज पर कैसे संस्कार किये, इस विषय में जानकारी देकर श्रीमती सुगंधी ने छोटी-छोटी कृतियोंके माध्यम से छात्रोंको ‘राष्ट्र एवं हिन्दु धर्म’के प्रति कैसे संस्कारित कर सकते हैं, इस विषय में उपस्थित अभिभावकोंको बताया।
इस कार्यक्रम में ५० अभिभावक उपस्थित थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री. राजाराम एवं उपप्राचार्य श्रीमती तमिळ सेल्वी यह छात्रों में ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के विषय में रूचि उत्पन्न होने हेतु विविध उपक्रमोंका बारबार आयोजन करते हैं। (विविध उपक्रमोंके माध्यम से छात्रों में ‘राष्ट्र एवं धर्मप्रेम’ उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत प्राचार्य श्री. राजाराम एवं उपप्राचार्य श्रीमती तमिळ सेल्वी इनका अभिनंदन ! देश के अन्य विद्यालय-महाविद्यालयोंको भी इस दृष्टी से प्रयास करने चाहिएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)