श्री लाडवा गोशाला के ‘गोपैथी निवासी शिविर’ में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
गुडगांव (हरियाणा) : ३० एवं ३१ जनवरी को यहां के महमदपुर झाडसा गांव में किसान धाम श्री लाडवा गोशाला के श्री. नरेश कौशिक ने ‘गोपैथी (गोउत्पाद द्वारा किए जानेवाले उपचार) निवासी शिविर’ का आयोजन किया था।
इस शिविर में हरियाणा के अनेक जिलोंसे ३०-४० युवक सम्मिलित हुए थे।
इस शिविर में प्रधान रूप से गाय का दूध, गोमय एवं गोमूत्र से उत्पाद बनाने पर बल दिया गया था। शिविरार्थियोंको उत्पाद बनाने की पद्धति के साथ उसके लिए आवश्यक प्रमाणोंकी प्रति भी दी गई।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. विनय पानवलकर ने गाय का आध्यात्मिक महत्त्व, धर्मशिक्षा एवं धर्मरक्षा का महत्त्व बताया। इसके उपलक्ष्य में सनातन के सात्त्विक उत्पाद, ग्रंथ एवं हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के फलकोंकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात