पुणे / भोपाल – बच्चों से दरिंदगी के दो घटनाएं सामने आए हैं। पहली घटना पुणे की है जहां, एक महिला ने अपने धर्मांध प्रेमी के साथ मिलकर १५ वर्ष के बेटे की हत्या कर दी । इतना ही नहीं बच्चे को घर में ही दफना दिया गया।
बेटे की हत्या के बाद महिला प्रेमी के साथ फरार
दिल्ली की वरिता लॉयल (४०) तलाकशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। उसमे से दो उसकी बहन के पास रहते हैं। सितंबर में वरिता तिसरे बेटे निकोलस को लेकर अपने धर्मांध प्रेमी यूनुस रहमत अली के साथ पुणे आर्इ । वरिता के पिता ने निकोलस के अपहरण का शक जताया। वरिता ने स्वयं पिता को फोन कर बताया कि, निकोलस उसके साथ है।
पुलिस के अनुसार, २४ दिसंबर को वरिता के प्रेमी युनुस अली ने निकोलस के नाना को फोन कर बताया कि, निकोलस ने आत्महत्या कर ली है। उसे घर में ही दफना दिया गया है।
निकोलस के नाना ने दिल्ली में पुलिस केस प्रविष्ट कराया क्योंकि उन्हें हत्या का शक हो गया था।
पुलिस को वरिता-यूनुस के फोन बन्द स्थिती में मिले। युनूस के एक मित्र से पूछताछ की गई। पुणे में उनके घर का अन्वेषण किया गया। वहां एक शव के कुछ हिस्से मिले। इसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। दोनों आरोपी फरार हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर