मुंबर्इ – मुंबई के चूनाभट्टी क्षेत्र में शुक्रवार शाम दो हमलावरों ने एक नामी बिल्डर के कार्यालय में घुसकर उसे गोली मार दी। घायल स्थिती में ३० वर्ष के जिनेश जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिती नाजूक बनी हुई है।
पुरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस में अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी के चित्रो में दिख रहा है कि, कैसे दो आरोपी अंधेरे में बुर्का पहने चूनाभट्टी क्षेत्र में स्थित त्रिमूर्ति सोसायटी में बिल्डर के कार्यालय में घुसे, बंदूक दिखाकर स्वागतकक्ष पर बैठे लोगों को अंदर जाने को कहा, किसी से कुछ पूछा और अचानक गोलियां चला दीं और फिर भाग गए।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा, हमलावरों ने ५ बार गोलियां चलाईं जिसमें दो जिनेश जैन नाम के बिल्डर के कंधे और पीठ में लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई शत्रूता नहीं है, ना ही उन्हें कोई धमकी या फिरौती के लिए फोन आया था ।
स्त्रोत : खास खबर