गोहत्याबंदी कानून लागू करनेवाले हरियाणा के खट्टर सरकारका अचानक से घुमजाव !
रोहतक (हरियाणा) – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, वे विदेशियों को राज्य में लगे गोहत्या प्रतिबन्ध से राहत देने के लिए तैयार हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, खट्टर ने कहा, ‘यदि हमें उन लोगों (विदेशियों) के लिए प्रयास करना पडे ताकि वे गोमांस खा सकें तो निश्चित तौर पर हम ऐसा करेंगे। यह विशेष अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) हो सकता है।’
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अक्टूबर २०१५ में कहा था कि, यदि मुसलमान देश में रहना चाहते हैं तो उन्हें गोमांस खाना छोडना होगा। खट्टर सरकार ने हरियाणा गोवंश संरक्षण और गोवंसवर्धन कानून पिछले साल मार्च में ही पारित करा लिया था, किंतु राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे नवंबर महीने में मंजूरी दी।
स्त्रोत : हरिभूमि