हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
नया पनवेल : ‘वैलेंटाईन डे’ की पाश्चात्य कुप्रथा को त्याग कर युवकोंद्वारा महान भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का पालन कराने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा नया पनवेल के चांगू काना ठाकुर विद्यालय तथा विसपुते महाविद्यालय में ज्ञापन दिए गए।
चांगू काना ठाकुर विद्यालय के पर्यवेक्षक श्री. सोनावणे गुरुजी तथा विसपुते महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. धनराज विसपुते ने ज्ञापन का स्वीकार किया।
प्राचार्य श्री. विसपुते ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रकार की कुप्रथाओंपर रोक लगनी ही चाहिए।
इस अवसर पर समिति की श्रीमती गरूड, श्रीमती सुर्वे, श्रीमती आष्टेकर, श्रीमती पाटिल श्रीमती परब एवं श्रीमती बुगडे उपस्थित थीं।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
………………………………………………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात