इंदौर – मध्यप्रदेश के धार जिले की भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज अब साथ-साथ होंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदू संगठनों की पुरे दिन पूजा करने की मांग को अस्वीकार कर पुन: एक बार हिन्दुआेंका विश्वासघात किया है। हिंदू संगठनों ने कहा था कि, पूजा और नमाज साथ-साथ नहीं हो सकते। इस बीच, भोज उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच ने बसंत पंचमी के पूरे दिन कार्यक्रम की घोषणा की है।
प्रशासन ने स्थिती को देखते हुए पूजा और नमाज का समय अंतिम कर दिया है। प्रशासन ने सूर्योदय से दोपहर १२ बजे तक और दोपहर साढे तीन बजे से सूर्यास्त तक पूजा की अनुमती दी है। वहीं दोपहर १ से ३ बजे तक नमाज की अनुमति दी है।
भोजशाला का क्षेत्र पुलिस छावनी में परिवर्तित हो चुका है। जगह-जगह पुलिस सैन्य की व्यवस्थश की गर्इ है। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
स्त्रोत : आज तक