Menu Close

धार में वाहनों की विशाल रैलीद्वारा १२ फरवरी को भोजशाला पहुंचने का हिन्दुत्वनिष्ठोंका आवाहन

३५ सहस्र हिन्दुआेंका रैली में सहभाग

धार – बसंत पंचमी के ठीक चार दिन पूर्व सोमवार को शहर में हिंदू संगठनों ने आवाहन वाहन रैली के जरिए अपना शक्तिप्रदर्शन किया । भोज उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच की ओर से आयोजित इस रैली में शहर और जिले से आए हजारों युवाओं ने सहभागिता की। अनुमान के अनुसार रैली में ३५ हजार लोग शामिल हुए थे ।

दो दिनों से इस रैली के लिए शहर में जबर्दस्त उत्साह की लहर देखी जा रही थी। स्टीकर लगी हुई मोटरसाइकलें शहर में दौड रही थीं। सोमवार सुबह ही शहर के कई क्षेत्रों से छोटे-छोटे समूहों में युवा एकत्रित होने लगे थे। इसके अलावा समीपस्थ गांवों से भी सैकडों युवा आए। दोपहर २ बजे से पीजी कॉलेज में लोग एकत्रित होना शुरू हुए। लगभग २.३० बजे वाहन रैली पीजी कॉलेज से शुरू हुई।

रैली में सभी आेर केसरिया ध्वज लहराते हुए दिख रहे थे । रैली इतनी बड़ी थी कि इसका एक सिरा जब तक घोडा चौपाटी पहुंचा तो दूसरा सिरा इंदौर नाके पर दिखाई दे रहा था। रैली में ढोल मंजीरे तथा जयश्री राम के जयघोष से शहर गूंजा दिया।

महिलाओं ने भी दिया समर्थन

वाहन रैली को शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिला। बाजार में कई लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखे और परिजनों के साथ रैली का समर्थन करने के लिए सडकों पर खडे रहे। जैसे ही वाहन रैली शहर में पहुंची तो स्थिति यह हो गई कि शहर की हर मार्गोपर केवल केसरिया ध्वज ही दिखाई दे रहे थे। भोजशाला पर रैली का समापन हुआ।

इधर भोजशाला से लेकर पूरे मार्ग तक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनुशासित ढंग से व्यवस्थाओं को देखा। प्रशासन इस बात की चिंता कर रहा था कि कहीं भोजशाला परिसर में हजारों लोग पहुंचे तो परेशानी नहीं हो। इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, किंतु वाहन रैली को मोतीबाग चौक में ही स्वयं कार्यकर्ताओं ने रोका। सभी लोगों को अनुशासित तरीके से घर के लिए रवाना किया गया।

इधर हिंदू संगठन के अशोक जैन व विजयसिंह राठौर ने बताया कि १५ हजार वाहनों पर करीब ३५ हजार से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *