Menu Close

हरियाणा के मुस्तफाबाद का नामकरण सरस्वतीनगर किया गया !

हरियाणा के भाजप सरकार का निर्णय !

मुस्तफाबाद (हरियाणा) – मोहम्मद कमाल मुस्तफा के नाम से जाने वाला मुस्तफाबाद अब सरस्वती नगर के नाम से विख्यात होगा। राज्य सरकार ने इसका नाम बदलने की हरी झंडी दे दी है। नाम बदले जाने को लेकर गांव के लोगों में उत्साह है। उनका कहना है ३० वर्ष पहले जो संकल्प लिया था, वह अब पूरा हो गया। सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि, राज्य सरकार के राजपत्र में प्रकाशित द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद के नाम बदलकर सरस्वती नगर हुआ है। 

बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब यमुनानगर जिला प्रचारक रहे तब उन्होंने ग्राम की सभी दुकानों, गलियों में संघ कार्यकर्ता कुंवरपाल तथा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सरस्वती नगर लिखवाया था, जो आज भी कई जगहों पर लिखा हुआ है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत से भी प्रस्ताव पारित कर सरकार को भिजवाया था। 

सरस्वतीनदी के किनारे बसा है सरस्वती नगर 

सरस्वतीनगर मां सरस्वती के किनारे बसा हुआ है। जहां पर प्राचीन समय से लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं। यह ग्राम सतयुगी सरस्वती धाम सरस्वती तीर्थ स्थल के नाम से जाना जाता है। कपालमोचन पंचतीर्थी के श्रद्धालु सरस्वती धाम के स्थान का महत्व मानते हैं। सरस्वती धाम पर प्राचीन सतयुगी मां सरस्वती का मंदिर बना हुआ है। वहीं मुस्तफाबाद का नाम सरस्वती नगर रखे जाने पर हिन्दुत्वनिष्ठों ने आभार व्यक्त किया है ।

स्त्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *