Menu Close

पश्चिम बंगाल : इतिहास की पुस्तक में बताया खुदीराम बोस, जतींद्रनाथ दास को आतंकी

श्रावण शुक्लपक्ष १२, कलियुग वर्ष ५११६

भारत देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों को आतंकवादी कहनेवालों पर तुरंत कडी कारवाई होनी चाहिए । – संपादक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार विवादों में घिर गई है। दरअसल, राज्य की आठवीं कक्षा की इतिहास की किताब में स्वतंत्रता सेनानियों को आतंकवादी बताया गया है। किताब में 'रिवॉल्यूशनरी टेररिज्म' नामक एक पाठ में शहीद खुदीराम बोस, जतिंद्रनाथ मुखर्जी और प्रफुल्ल चाकी को उग्रवादी और आतंकी कहा गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार की इस हरकत ने एक नई बहस छेड़ दी है। देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल निश्चित ही काफी शर्मनाक है। इतिहासकार अतिश दासगुप्ता ने कहा कि खुदीराम बोस, जतिंद्रनाथ मुखर्जी और प्रफुल्ल चकी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने वाले देशद्रोही हैं।

हालांकि सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त इतिहासकारों ने यह कहकर बचाव किया है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उस समय की असल स्थिति को दर्शाने का प्रयास है। उल्लेखनीय है कि ममता सरकार ने सत्ता में आने के बाद कार्ल मार्क्स से जुड़ा पाठ भी हटा दिया था।

स्त्रोत : वेब दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *