भोजशाला में किसकी पूजा होती है यह जानने हेतु दिग्विजय सिंह भोजशाला का इतिहास पढे ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
भोपाल – मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर नमाज और पूजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि भोजशाला में जब कोई मूर्ति ही नहीं है तो विश्व हिंदू परिषद के लोग किसकी पूजा करने जाते हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बसंत पंचमी शुक्रवार को होने के कारण १२ फरवरी को सूर्योदय से दोपहर बारह बजे तक पूजा और एक बजे से तीन बजे तक नमाज की व्यवस्था की है। यहां मंगलवार और बसंत पंचमी को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती आई है।
स्त्रोत : देशबन्धु