‘वैलेंटाईन डे’ को होनेवाली अनुचित घटनाओंको नियंत्रित करने हेतु पुलिस प्रशासन को सभी उपाय करने की, सांगली (महाराष्ट्र) के निवासी उपजिलाधिकारीद्वारा पुलिस को सूचना
सांगली (महाराष्ट्र) : ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको नियंत्रित करने हेतु निवासी उपजिलाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णीद्वारा पुलिस प्रशासन को ‘विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बाहर पहरा बढाने, अनुचित घटना दिखाई देने पर उचित कार्रवाई करने के साथ सभी उपाय करें’, इस प्रकार की सूचनाएं दी गई हैं।
हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको नियंत्रित करने हेतु प्रशासनद्वारा कदम उठाने हेतू, जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया गया। उस समय श्री. कुलकर्णी ने पुलिस को तत्काल दूरभाष कर ये सूचनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री हरिदास कालीदास, सचिन पवार, माली समाज के न्यासी श्री. श्रीकृष्ण माली तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर उपस्थित थे।
साथ ही इस ज्ञापन में, मध्यप्रदेश शासन ने श्री सरस्वती मंदिर में (भोजशाला में) वसंत पंचमी के दिन (१२ फरवरी को) केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री श्री. महेश शर्मा के नाम पर ज्ञापन दे कर उसमें पूरा दिन एवं भविष्य में स्थाई रूप से केवल हिन्दुओंको पूजा करने के अधिकार देने की मांग की है।
…………………………………………….
इसे अवश्य पढें . . .
• हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
• इस्लामी आक्रमणकारियोंसे लडनेवाली भोजशाला (सरस्वती मंदिर) को पुनर्वैभवकी प्रतीक्षा !
………………………………………………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात