Menu Close

पाकिस्तान को फिर अमेरिकी दुलार, आतंकवाद निरोधी अभियान के नाम पर ५८ अरब की मदद !

पाकिस्तान इस निधी का उपयोग आतंकी गतविधीयोंके लिए ही करेगा, एेसा प्रश्न यदि जनता के मन में आए तो इसमे कोर्इ आश्चर्य नहीं होगा – सम्पादक, हिन्दूजागृति

वाशिंगटन – अमेरिका अपनी ही जेल में बंद आतंकी डेविड हेडली के कबूलनामे की अनसूनी करते हुए पाकिस्तान को मदद करने की घोषणा की है। आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिकाने पाकिस्तान को अपने आपात निधि से ५८ अरब रुपए से ज्यादा की मदद देने का निर्णय लिया है। जिसमें सैन्य उपकरणों की सहायता शामिल है। सहायता के लिए आपात निधि का सहारा लिया गया है ताकि मदद देने में किसी तरह की अडचन न आ सके।

अमेरिकी मदद में १८ अरब रुपये से ज्यादा की रकम सैन्य सामान से संबंधित है। सैन्य सामान की मदद आतंकवाद से लडने परमाणु हथियारों की रक्षा की व्यवस्था और भारत के साथ मजबूत संबंधों के नाम पर दी जा रही है। किंतु रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान इस मदद का उपयोग भारत और अफगानिस्तान के विरूद्ध ही करेगा।

विदेश मंत्री जॉन केरी के प्रस्ताव में कहा गया है कि इस मदद से पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाने में सफल होगा।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *